how can i change my driver license address Hindi
![]() |
| ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट |
अगर आप दिल्ली शैहर से है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस दुसरे स्टेट से है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस पर दर्ज पता बदलवाने के लिए या उसके नवीनीकरण के लिए सबंधित राज्य के आरटीओ से एनओसी लेने की जरुरत नहीं है दिल्ली परिवहन विभाग ने इस पर बाबत मोटर लाइसेंस अफसर (एमएलओ) को (एनओसी) नहीं मांगने का निर्देश दिया है दरअसल देशभर में (ड्राइविंग लाइसेंस) सारथी नाम के सॉफ्टवेयर पर बनाये जा रहे है सभी ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड इस पर उपलब्ध है। इससे किसी भी राज्य का अधिकारी किसी दुसरे राज्य के ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड चेक कर सकता है
how can i change my driver license address Hindi
देशभर के ज्यादातर राज्यों में ये सेवा शुरू हो चुक्की है.या शुरू हो रही है.. हालाँकि,परिवहन विभाग के अफसरों का कहना है की आवेदक के पास स्मार्ट कार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस (चीप लगा हुआ ड्राइविंग लाइसेंस)नहीं है तो उसके लिए (एनओसी) की जरुरत पड़ेगी। क्यूंकि जो कागज वाले ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये गए है उनका पूरा डाटा अभी सारथि पर अपलोड नहीं हुआ है इस लिए बगैर चीप वाले ड्राइविंग लाइसेंस पर दर्ज पता बदलवाने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
Documents for driving licence application in india
अगर दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा। how can i change my driver license address Hindi
