-->

ICC WORLD CUP 2019 । आईसीसी वर्ल्ड कप 2019

ICC WORLD CUP 2019 । आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 

क्रेडिट-https://www.livemint.com



शनिवार : 22 जून को दो मैच होंगे। इनमे पहले मैच अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच होगा। जो आज दोपहर 3  बजे सॉउथेम्पटन में हेम्पशायर बाउल मैदान में होगा। और यह अफ़ग़ानिस्तान का छठा मैच होगा।  और भारत का पांचवा मैच होगा। और इस टूर्नामेंट में भारत एक भी मैच की पारी नहीं हारा है। और यंहा तक अफ़ग़ानिस्तान एक भी पारी इस टूर्नामेंट में नहीं जीत पाया है। और दूसरी तरफ शनिवार 22 जून का दूसरा मैच विंडीज़ और नूज़ीलैण्ड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा।   


ICC WORLD CUP 2019 । आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 

यंहा तक शनिवार को साउथेम्पटन  में बारिश होने की कोई सूचना नहीं है।  और यंहा तक मौसम भी एक दम साफ़ रहेगा। और यंहा तक दिन भर मौसम साफ़ रहने की संभावना है। हेम्पशायर में टूर्नामेंट के 2 मैच हो चुक्के है। और दोनों में ही बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम विजयी हुई है। 


ICC WORLD CUP 2019 । आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 

भारतीय खिलाडी जबरदस्त खेल रहे है।  यंहा तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। यंहा तक पाकिस्तान को करारी हार देने  के बाद। पाकिस्तान टीम का पाकिस्तान की जनता ने अपने घर के टीवी और बर्तन सड़को पर फेंक कर विरोध किया था। आपको  बता दे यंहा तक भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से टीम पर कुछ असर पड़ा है। भारतीय टीम में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। शमी को भुवनेश्वर की जगह लिया जा सकता है। यंहा तक विजय शंकर को बुद्वार के दिन पैर पर चोट लगी थी। अब सबकी नज़र हार्दिक,जाधव,और विजय शंकर के प्रर्दशन पर टिकी है 

ICC WORLD CUP 2019 । आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 

ICC वर्ल्ड कप 2019 के टूर्नामेंट के अन्दर अफ़ग़ानिस्तान टीम कमजोर रही है। और अब तक अफ़ग़ानिस्तान 5 मुकाबले खेल चुक्की है।  और 5 के 5 मुकाबलों में हारी है। मोहद शहजाद को ख़राब फिटनेस के चलते हुए सवदेश  बेज दिया गया है 

                               

बिहार : कब तक रुकेगा बच्चो की मौत का सिलसिला



ICC WORLD CUP 2019 । आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 





NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner