बिहार : कब तक रुकेगा बच्चो की मौत का सिलसिला।
![]() |
| क्रेडिट-https://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-9374976.html |
बिहार में अब तक 156 बच्चो की मौत चुक्की है । यंहा तक मुजफ्फनगर में 122 बच्चो की मौत हो चुक्की है। कौन होगा इसका ज़िम्मेदार। आज जब एक जगह नितीश जी पहुंचे।तो मीडिया भी वंहा पहुँच गयी। और जब नितीश जी से मीडिया ने सवाल पूछे । तो नितीश जी बड़क गए।
इन बच्चो की मौत का सिलसिला कब रुकेगा। कौन जवाब देगा। और क्या वह बच्चे वापिस आ सकते है। क्या उन माँ बाप के बच्चे कोई वापिस ला कर दे सकता है। छोटे छोटे बच्चे भाइयो जिन्होंने ने अभी जीना नहीं सीखा था। जिन्होंने अपनी माँ की गोद से बाहर अपना कदम नहीं रखा था। क्या वह बच्चे वापिस आ सकते है।
बिहार : कब तक रुकेगा बच्चो की मौत का सिलसिला।
कोई जवाब देगा या नहीं। कोई जवाब कैसे देगा। जवाब है ही नहीं। एक माता पिता का कहना है। वह अपने मृत बचे को घर लाये वैसे ही उनका दूसरा बच्चा इन्फेक्शन से बीमार पड़ गया। जैसे उसको हॉस्पिटल ले कर पहुंचे। तो उस बच्चे को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आप बताइतए दोस्तों उन बच्चो के माँ बाप के आंसू कभी रुकेंगे। जिन्होंने अपने बच्चे गवा दिए। दोस्तों जिनके बच्चो की मौत हुई है। उनके माँ बाप के लिए यह ज़िन्दगी के सबसे दुखद दिन और दुखद वक़्त है।
और हम सबको उन बच्चों के लिए 1 मिनट का मौन रखना चाहिए।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजियेगा। ताकि उन बच्चो के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग 1 मिनट का मौन रखे और बच्चो को शांति मिल सके।
बिहार : कब तक रुकेगा बच्चो की मौत का सिलसिला
