भारत की पवित्र नगरी काशी में अंतिम सांस लेने की कामना होगी पूरी
![]() |
| काशी घाट |
भारत की नगरी काशी एक ऐसी नगरी है जो अपने संस्कृति से जानी जाती है। काशी नगरी से बहुत सी ही मान्यताएं जुड़ी है और ऐसे भी कहा गया है जो भी व्यक्ति गंगा से जुड़े इस तट पर अपने अंतिम सांस या अपने प्राण त्यागता है। उसे निश्चित तोर पर मोक्ष प्राप्ति है। और यंहा ये भी कहा गया है यंहा मरने वाला व्यक्ति जनम मरण के चक्र से छूट जाता है। इसी मान्यताओं को देखते हुए ज्यादातर लोग अपने जीवन के अंतिम पल बिताने के लिए काशी पहुँचते है। और यंहा बनाये गए मोक्ष केंद्र में अपने अंतिम पल गुजरते है।
भारत की पवित्र नगरी काशी में अंतिम सांस लेने की कामना होगी पूरी
मोक्ष केंद्र में रहने के लिए रोज़ सेंकडो आवेदन आते है। और सालो तक आये हुए आवेदन वेटिंग में पड़े रहते है। पर अब स्थिति में बदलाव आएगा। टीओआई की रिपोर्ट से पता चला है की सरकार काशी में और ज्यादा मोक्ष केंद्र बनाने की सोच रही है। और ये काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का हिस्सा रहेंगे। और यंहा तक की इसके तहत सरकारी फण्ड से इसका निर्माण होगा और साथ ही में इसमें पुरुष और महिला के लिए एक समान सीट होगी।
भारत की पवित्र नगरी काशी में अंतिम सांस लेने की कामना होगी पूरी
फिलहाल भवन जोड़ो के लिए है। और कुछ ऐसे लोगो के लिए है जो वृद्धावस्था से गुजर रहे है। अब बनाएं जाने वाले मोक्ष भवन में ऐसा कोई नियम नहीं बनाया जायेगा।
और अब जो मोक्ष भवन बनाये जायेंगे वह पवित्र स्थान पर बनाये जायेंगे। मोक्ष केंद्र अविमुक्त चक्र के अंतर्गत बनेंगे। जो की काशी विश्वनाथ मंदिर और मर्णिकर्णिका घाट में मौजूद है
आज हमने आपको दोस्तों बताया भारत की पवित्र नगरी काशी में अंतिम सांस लेने की कामना होगी पूरी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजियेगा
